बीकानेर
राजस्थान के तीन जिलों के साथ मध्यप्रदेश पुलिस के लिए परेशानी बन चुके हार्ड कोर हिस्ट्रीशीटर भानीनाथ उर्फ भानीड़ा को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीकानेर एसपी की स्पेशल टीम ने भानीड़ा को श्रीगंगानगर के घड़साना में दो साथियों के साथ दबोच लिया है।
बीकानेर में 7 मामलों में फरार मोस्ट वांटेड हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर पर सात हजार रुपए का ईनाम भी था। पिछले दिनों 27 नवम्बर को श्रीडूंगरगढ़ में उसने एक गवाह के घर पहुंचकर हमला कर दिया था। इसके बाद से श्रीडूंगरगढ़ पुलिस उसके पीछे पड़ी थी। इस हमले में एक कांस्टेबल का हाथ भी टूट गया था।