Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राखी सावंत ने कहा- ‘मुझे करनी है आलिया भट्ट जैसी शादी, चट शादी पट मां बनना है’

नई दिल्ली

इन दिनों राखी सावंत (Rakhi sawant) अपने नए गाने ‘तू मेरे दिल में रहने लायक नहीं (Tu mere dil mein rehne ke layak nahi) को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करती नजर आ रही हैं। इस गाने में राखी अपने  बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ नजर आ रही हैं। ऐसा पहली बार है जब राखी और आदिल को एक  साथ किसी गाने में फीचर किया गया है। राखी इस गाने के प्रमोशन के दर्जनों वीडियो फैन्स के साथ पोस्ट करती नजर आ रही हैं। इन्ही प्रमोशन वीडियोज में राखी ने एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वह आलिया भट्ट जैसी शादी चाहती हैं। ऐसा वह क्यों बोल रही हैं उसके पीछे एक खास वजह है। आइए जानें राखी क्यों करना चाहती हैं आलिया भट्ट जैसी शादी?

चट शादी पट मां बनना है आलिया भट्ट की तरह 
राखी सावंत इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में राखी ने एक बार फिर अपने कॉमिक अंदाज से सबको चौंका दिया है। अपने इंस्टाग्राम पर राखी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने गाने के प्रमोशन के लिए पहुंची हैं और एक दम राखी के सिग्नेचर स्टाइल में नजर आ रही हैं। बता दें राखी ने ये वीडियो रेडियो मिर्ची पर दिए गए इंटरव्यू से शेयर किया है। इस वीडियो में राखी ये कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें आलिया जैसी शादी करनी है। राखी कहती हैं-  वो कहते हैं ना चट मंगनी पट ब्याह, और आलिया भट्ट तो चट शादी पट मां बन गईं, मुझे तो ऐसी ही शादी करनी है। जिसमें जैसे ही शादी करो और अगले दिन नहीं मुझे तो उसी दिन मां बनना है।’ राखी की इस बेबाकी पर उनके साथ मौजूद उनके बॉयफ्रेंड आदिल भी शर्मा गए। लेकिन फिर राखी तो राखी है।