हाल ही में राखी सावंत ने बिग बॉस 15 में एंट्री ली है। उनके साथ 3 और लोग वीआईपी के तौर पर घर में आए हैं, जिनमें राखी के पति रितेश भी शामिल हैं। पहली बार लोगों ने राखी के पति का चेहरा देखा है। इस बीच जब शमिता ने राखी से उनकी शादी के पीछे की कहानी पूछी तो उन्होंने ये खुलासा किया कि वो एक डॉन को डेट कर रही थीं, और उसने राखी को रिश्ता खत्म न करने की धमकी दी थी। इसी के चलते राखी का लड़कों पर से भरोसा उठ गया था।