नई दिल्ली
दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने कुछ ही घंटों में टाइटन (Titan) के शेयरों में करीब 342 करोड़ रुपये की कमाई की है। बजट 2022 में कट एंड पॉलिश्ड डायमंड पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा के बाद मंगलवार को एक ही घंटे में टाइटन कंपनी (Titan) के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला। टाइटन, जेम्स एंड ज्वैलरी बिजनेस में है। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजट 2022 के प्रपोजल से कंपनी के बिजनेस को मजबूती मिलेगी।