Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राइटर्स की जुबानी जंग:नवजोत गुलाटी का स्‍टेटमेंट सुन कर भड़की कनिका ढिल्‍लन, बोलीं- उन्होंने पान की दुकान के नीचे बैठने वाले आदमियों की मानसिकता दर्शायी है

सोमवार की शुरुआत इंडस्‍ट्री के दो फेमस राइटर्स कनिका ढिल्‍लन और नवजोत गुलाटी की जुबानी जंग से शुरू हुई। दरअसल नवजोत ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अगर आपको एक ट्रेलर में एक पटकथा लेखक के रूप में क्रेडिट चाहिए तो आप को प्रोडक्शन हाउस में शादी करने की आवश्यकता है। वहीं नवजोत का ये स्‍टेटमेंट सुनकर कनिका ने सोशल मीडिया पर नवजोत को खूब खरी खोटी सुनाई। अब दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान दोनों राइटर्स ने अपना पक्ष रखा है।

नवजोत के इस स्‍टेटमेंट पर भड़की हैं कनिका

नवजोत गुलाटी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यदि आपको एक ट्रेलर में एक पटकथा लेखक के रूप में क्रेडिट चाहिए तो आप को प्रोडक्शन हाउस में शादी करने की आवश्यकता है। एक बार जब शादीशुदा लेखक परिवार का सदस्य बन जाता है, तो उसके साथ प्रोडक्शन हाऊस एक स्‍टार एक्टर की तरह ट्रीट करने लग जाता है।”

कनिका ने नवजोत को खरी खोटी सुनाई

नवजोत का ये स्‍टेटमेंट कनिका को अच्छा नहीं लगा। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर ही नवजोत को खरी खोटी सुनाई और उनके बयान को बेहद बेवकूफाना, सेक्‍स‍िस्‍ट और नारी विरोधी कहा। कनिका ने आगे ये भी कहा कि नवजोत का बयान उनकी छोटी सोच रखने वाले पुरुषवादी मानसिकता को जाहिर करता है, जो अपने दम पर आगे बढ़ती सफल महिला की उपलब्धि पचा नहीं पाता।

नवजोत ने कहा मेरा बयान कनिका के बारे में नहीं था

नवजोत ने अब दैनिक भास्‍कर से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखा और कहा, “मेरा वह बयान कनिका ढिल्‍लन के बारे में नहीं था। मैंने तो नेटफ्ल‍िक्‍स के बारे में कहा था। नेटफ्ल‍िक्‍स दरअसल अपनी फिल्‍मों के ट्रेलर में रायटर-डायरेक्‍टर को क्रेडिट नहीं देता है। उसके खिलाफ मैं साल भर से कैंपेन चला रहा हूं। उस कैंपेन में बिजय नांबियार भी हैं। अभी यह अचानक से हुआ कि फिल्‍म ‘हसीन दिलरुबा’ में नेटफ्ल‍िक्‍स ने रायटर और डायरेक्‍टर को क्रेडिट दिया। उस पर मैंने अपना रिएक्शन दिया। उसे अब कनिका ने पर्सनली ले लिया तो मैं इसका कुछ कर नहीं सकता।”

कनिका ने कहा नवजोत जी गेट वेल सून

कनिका इधर फिर से अपने स्‍टैंड पर कायम रहीं और बोलीं, “नवजोत ने पान की दुकान के नीचे बैठने वाले आदमियों की मानसिकता दर्शायी है, जो आती जाती औरतों पर कमेंट्स करते रहते हैं। अगर कोई औरत तरक्‍की करती है तो पान की पीक निगल कर ये लोग कहते हैं कि कैसे? इसके पति या बाप की वजह से तरक्‍की हुई होगी। गेट वेल सून नवजोत जी। उम्‍मीद है कि आप की बहन खूब तरक्‍की करें और आप के जैसे घटिया सोच वाले लोग उनकी मेहनत और तरक्‍की को गाली न दें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *