मुंबई
‘कबीर सिंह'(Kabir Singh) के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) ने एक ओर जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म एनिमल (Animal) का शूट शुरू कर दिया है तो दूसरी ओर सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ अपकमिंग फिल्म स्पिरिट (Spirit) को लेकर भी काम जोर शोर से चल रहा है। भले ही प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ और ‘स्पिरिट’ के लिए फैन्स एक्साइटिड हैं। इस बीच स्पिरिट में प्रभास की हीरोइन बनने को लेकर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के बीच मेकर्स कंफ्यूज हैं।
रश्मिका या कियारा?
‘स्पिरिट’ के प्री- प्रोडक्शन का काम जल्दी ही शुरू होगा और फिलहाल फिल्म के मेकर्स प्रभास की हीरोइन को लेकर कंफ्यूज हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी और रश्मिका मंदाना में से कोई एक प्रभास की हीरोइन बनेगी और दोनों से ही बातचीत जारी है। एक सूत्र के मुताबिर रिपोर्ट में लिखा गया है,’मेकर्स कियारा और रश्मिका में से किसी एक को चुनेंगे, हालांकि अभी तक इस पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है और उसके बाद ही फिल्म का शूट शुरू होगा।’