मुंबई
13 मई को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) रिलीज हुई और पहले दिन महज 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और गानों को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था और इस ही वजह से फिल्म को लेकर भी दर्शकों में क्रेज नहीं दिखा। फिल्म को क्रिटिक्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कुछ खास नहीं बताया। वहीं जयेशभाई जोरदार की रिलीज से पहले ही अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने फिल्म को डिजास्टर बताया था और उनकी बात सच होती दिख रही है। इस बीच केआरके ने जयेशभाई जोरदार को लेकर एक नया ट्वीट किया है।
क्या है केआरके का नया ट्वीट
केआरके ने कुछ ही देर पहले जयेशभाई जोरदार को लेकर एक ट्वीट किया। केआरके ने ट्वीट किया, ‘आज जयेशभाई जोरदार के 30 प्रतिशत शोज कैंसिल हो गए हैं, क्योंकि ऑडियंस ही नहीं है। मतलब फिल्म दूसरे ही दिन खत्म हो गई है।’ केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। एक ओर जहां कुछ लोग केआरके के इस ट्वीट को सपोर्ट करते हुए पुराने ट्वीट्स का जिक्र कर रहे तो दूसरी ओर रणवीर के फैन्स फिल्म के फेवर में बात कर रहे हैं।