मुंबई. साउथ के सुपरस्टार और थलाइवा से जाने जाते रजनीकांत की फिल्म जेलर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी देखते ही देखते फिल्म ने 500 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म ने भारत के साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी छप्पर फाड़ कमाई की है।
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी जेलर (Rajinikanth Jailer Release on OTT)
नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। बेशक रजनीकांत की पिछली दोनों रिलीज हुई फिल्मों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था लेकिन ‘जेलर’ इन दोनों ही फिल्मों के नुकसान की पूरी भरपाई करती दिखी है। इसी बीच अब फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इसकी ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।
…तो इस OTT पर रिलीज होगी थलाइवा की फिल्म
रजनीकांत की ‘जेलर’ को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। अमेजॉन प्राइम के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी गई है। इसे 7 सितंबर से स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें इसी दिन पूरे सिनेमाघरों में शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज होगी।