Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजार हुए गुलजार

  • राखी की दुकानों पर राखी की खरीदारी करने उमड़ रही महिलाएं
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    रक्षाबंधन त्योहार के चलते बाजार गुलजार हो गए हैं। बाजार में राखियों की दुकानें सजी हुई हैं। इन दुकानों पर खरीदारी करने के लिए भीड़ उमड़ रही है। 30 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल से लोग खरीदारी करने के लिए शनिवार को भी बाजारों में पहुंचे। जंक्शन में रेलवे स्टेशन रोड सहित मुख्य बाजारों में राखी की दुकानों पर महिलाएं राखी की खरीदारी करती नजर आर्इं। वहीं मिठाई, किराना, कपड़ा, चूड़ी सहित कई दुकानों पर ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। बाजारों में ग्राहकों की रौनक देख दुकानदार भी खुश नजर आए। बाजार में ग्राहकों की गहमा-गहमी रही। दुकानदारों ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से राखी की बिक्री चल रही है। राखियों की दुकानों पर डायमंड, चंदन, स्टोन, जरी व कुंदन सहित कई तरह की राखियां हैं। बच्चों के लिए मिकी माउस, डोरीमोन, छोटा भीम, स्पाइडर मैन व घड़ी वाली राखियों की खरीदारी अधिक हो रही है। बच्चे भी परिवार के साथ मनपसंद राखियां खरीदते दिख रहे हैं। पर्व के लिए कपड़े, ड्राई फ्रूट्स से लेकर गिफ्ट आइटम बेचने वालों की दुकानों पर भी रौनक दिख रही है। उपहार देने के लिए आॅनलाइन बुकिंग भी हो रही है। दूर-दराज राखियां भेजने व मंगाने का सिलसिला भी जारी है। बहनों के लिए भाई उनकी पसंदीदा चीजों की खरीद कर रहे हैं। इनमें घड़ी, मोबाइल फोन, पर्स, रेडीमेड गारमेंट्स के अलावा ज्वेलरी भी शामिल है। उधर, पंडितों के अनुसार इस बार दो श्रावण होने के कारण द्वितीय श्रावण की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस वर्ष भी पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाना है लेकिन इसमें कुछ लोगों ने संशय उत्पन्न कर दिया है कि 30 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाया जाएगा। लेकिन पंचागों में कहीं भी 30 तारीख को रक्षाबंधन का विधान नहीं है। 30 अगस्त को चतुर्दशी है। इस दिन 10 बजकर 58 मिनट पर पूर्णिमा प्रारंभ होती है और उसी समय भद्रा लग जाती है। रात को 9 बजकर 2 मिनट तक भद्रा रहेगी। भद्रा में श्रावणी कर्म नहीं होता और रक्षा नहीं होती। दो कार्य निषेध बताए हैं। भद्रा में न तो रक्षाबंधन करना चाहिए और न ही फाल्गुनी। श्रावणी रक्षाबंधन 31 अगस्त को बनता है। पूरा दिन शुभ है।