Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

येवगेनी प्रिगोझिन की मौत के पीछे व्लादिमीर पुतिन का हाथ होने से क्रेमलिन ने किया इनकार

जयपुर. वैगनर आर्मी (Wagner Army) के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की रूस (Russia) में ही एक प्राइवेट प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। यह हादसा 23 अगस्त की रात को हुआ था। इस प्लेन में प्रिगोझिन सहित 10 लोग मौजूद थे और सभी की इस प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। प्लेन के क्रैश होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, पर प्रिगोझिन की मौत को हत्या बताते हुए इसके पीछे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का हाथ बताया जा रहा है। अब हाल ही में क्रेमलिन (Kremlin) की तरफ से इस बारे में प्रतिक्रिया सामने आई है।


प्रिगोझिन की मौत के पीछे पुतिन का हाथ होने से क्रेमलिन ने किया इनकार

क्रेमलिन और पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने हाल ही में रुसी राष्ट्रपति पुतिन के वैगनर आर्मी के चीफ प्रिगोझिन की हत्या के आरोप पर प्रतिक्रिया जाहिर की। पेस्कोव ने इस आरोप को झूठ बताते हुए प्रिगोझिन की मौत के पीछे पुतिन का हाथ होने से इनकार कर दिया है।