Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

यूपी चुनाव में किसान करेंगे BJP का विरोध

श्रीगंगानगर

किसानों ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का विरोध करने का फैसला किया है। स्थानीय किसान वहां जाएंगे और लोगों से भाजपा के खिलाफ वोट के लिए अपील करेंगे। सोमवार को किसानों ने विश्वासघात दिवस मनाया और सेंट्रल गवर्नमेंट पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। किसानों ने गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा में बैठक कर यूपी चुनाव में भाजपा के विरोध का फैसला किया।

गुरुद्वारा से महाराजा गंगा सिंह चौक तक रैली निकाली तथा प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। किसानों की सभा में वक्ताओं ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को खुश करने के लिए तीन नए कृषि कानून तो वापस ले लिए, लेकिन एमएसपी पर कानून बनाने, किसान आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने, लखिमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा देने आदि मुद्दों पर सरकार ने सुनवाई नहीं की है।

श्रीगंगानगर सब्जी उत्पादक संघ के जिलाध्यक्ष अमर सिंह बिश्नोई ने कहा, सरकार ने इस मामले में बातचीत के लिए किसानों को बुलाया, लेकिन सरकार के प्रतिनिधि वार्ता में शामिल ही नहीं हुए। ऐसे में किसानों में रोष है। महाराजा गंगासिंह चौक पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंकने के बाद किसान जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी की। इन लोगों ने जिला कलेक्टर रुक्मिणी रियार को ज्ञापन भी सौंपा। सभा में पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, कृषि उपज मंडी समिति फल सब्जी के पूर्वअध्यक्ष मनिंद्र सिंह मान, माकपा के जिला सचिव श्योपत मेघवाल, रमन रंधावा, संदीप सिंह, रिछपाल सिंह आदि ने विचार रखे।