पार्टी पदाधिकारी बोले- नियुक्ति से संगठन को मिलेगी मजबूती हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल के नवनियुक्त पदाधिकारियों का गुरुवार को जंक्शन में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास पर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप व भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई सहित पार्टी के अन्य नेताओं व पदाधिकारियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन के नवनियुक्त अध्यक्ष साहिल खुंगर व नगर मण्डल हनुमानगढ़ टाउन के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक खिच्ची को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।