-इसमें बाहर वालों को बात नहीं करनी चाहिए
अलवर(सीमा सन्देश)। यहां सांसद बाबा बालकनाथ के कार्यालय बाबा मस्तनाथ जन सेवनम के उद्घाटन में शामिल होने आए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत में पायटल के अनशन व भ्रष्टाचार के आरोप से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि सास-बहू की लड़ाई में बाहर वालों को बात नहीं करनी चाहिए। जब कभी भी सास-बहू की लड़ाई में दूसरे बात करते हैं तो कालिख ही पुतती है। इसलिए उनकी लड़ाई उनको ही लड़नी चाहिए। पायलट के भाजपा में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी जनाधार वाले व्यक्ति को भाजपा की रीति-नीति में विश्वास करना होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना नेता स्वीकार करना होगा। पार्टी में उनका स्वागत है। हालांकि साथ ही उन्होंने इसे आभासी सवाल भी बताया। शेखावत ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में 2023 व 2024 के चुनाव में नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा समेत अनेक नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।