श्रीगंगानगर. शहर के सबसे प्रमुख समाज अरोड़वंश समाज ने अब इलाके में अरोड़वंश भवन का निर्माण करने की तैयारी शुरू कर ली है। श्री अरोड़वंश सनातनधर्म मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इसका शिलान्यास बुधवार को समाज के प्रमुख लोगों की मौजूदगी में प्राचीन शिवालय के महंत कैलाशनाथ ने किया। इसके साथ ही अयोध्या से आए आशुतोष महाराज ने भी नींव की ईंट रखी। इसके अलावा ट्रस्ट के पदाधिकारी पूजन में शामिल हुए।
यज्ञ शाला की ईंटों से किया शिलान्यास
प्राचीन शिवालय में कुछ दिन पहले यज्ञ किया गया था। इस यज्ञशाला की ईंटों की कुछ दिन तक महंत कैलाशनाथ ने पूजा अर्चना की। इन्हीं ईंटों को भवन की नींव में रखा गया है। कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष अंकुर मगलानी और उनकी धर्मपत्नी मीनू मगलानी ने पूजन करवाया। सचिव सीए नीरज चावला, पूर्व अध्यक्ष रमेश मक्कड़, जोगेंद्र बजाज, पंजाबी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रवि सेतिया, राजस्थान पंजाबी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र राजपाल सहित समाज के कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
चार करोड़ की लागत से बनेगा प्रोजक्ट
यह प्रोजेक्ट करीब चार करोड़ रुपए की लागत से तैयार करवाया जा रहा है। भवन के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग रहेगी। पहली मंजिल पर ग्यारह एसी कमरे बनेंगे। इसके साथ ही किचन ब्लॉक, डायनिंग हॉल बनाया जाएगा। इससे ऊपर के फ्लोर पर दस कमरे डायनिंग हॉल, किचन आदि बनेंगे। इस भवन को डेढ साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का सहयोग मिल भी चुका है।