Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मौसम ने मारी पलटी, हवाओं के बीच बारिश ने कराया ठंड का अहसास

  • सुबह शुरू हुए बादल दोपहर तक बरसे
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का असर शनिवार को हनुमानगढ़ में नजर आया। लो प्रेशर एरिया के नॉर्थ वेस्ट राजस्थान से हनुमानगढ़ की ओर मूव करने से अचानक मौसम में बदलाव नजर आने से शनिवार को जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कई घंटों तक बादल बरसे। बादलों के बीच सुबह हल्की फुहारों से शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर तक रूक-रूक जारी रहा। हवाओं के बीच हुई हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को ठंड का अहसास करवा दिया। साथ ही गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। बारिश के बीच स्कूली बच्चे दोपहर को भीगते हुए घर लौटे। सितम्बर आधे से ज्यादा बीत चुका है। ऐसे में एक-दो दिन पहले पड़ रही गर्मी से शनिवार को राहत मिली। इससे पहले शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पूरा दिन आसमान बादलों से ढका रहा लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विशेषज्ञों ने शुक्रवार को अगले दो-तीन दिन तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई थी जो शनिवार को सही साबित हुई और हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से तापमान में कमी आई है। उधर, कृषि अधिकािरयों की मानें तो इस बारिश से खरीफ फसलों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला। लेकिन रबी फसलों की बुवाई के कार्य में यह बारिश मददगार साबित हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो देश के अधिकांश हिस्सों में अभी मानसून की विदाई नहीं हुई है। अभी भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मानसून जितनी देरी से जाएगा उतना ही वातावरण में नमी देरी तक रहेगी। इस बार लंबे मानसून के कारण नमी लगातार बनी हुई है। संगरिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र की मौसम इकाई के पूर्वानुमान के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में आने वाले दिनों में 26 सितम्बर तक मुख्यत: परिवर्तनशील मौसम संभावित है। 25 सितम्बर तक जिले में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम तथा 26 सितम्बर को बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। भादरा, नोहर, रावतसर और इनके आसपास के क्षेत्रों में मुख्यत: मध्यम बारिश तथा अन्य हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट हो सकती है। पांच दिनों में अधिकतम तापमान 30.0 से 36.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.0 से 25.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता 23-76 प्रतिशत हो सकती है। हवा की औसत गति 5.0 से 15.0 किमी प्रति घंटे हो सकती है।