Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मोबाइल फोन छीनने का प्रयास करते बाइक सवार युवक काबू

  • कॉलोनीवासियों ने पुलिस के किया हवाले
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में गुरुवार रात्रि को राहगीर का मोबाइल फोन छीनने का प्रयास करता बाइक सवार युवक कॉलोनीवासियों के हत्थे चढ़ गया। कॉलोनीवासियों ने उक्त शख्स को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार को कॉलोनीवासी जंक्शन पुलिस थाना में एकत्रित हुए तथा उक्त बाइक सवार के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। बताया जा रहा है कि बाइक सवार इस युवक की इन हरकतों से कॉलोनीवासी काफी समय से परेशान थे। वे इस युवक को पकड़ने के लिए पहले भी कई बार प्रयास कर चुके थे। लेकिन वह हर बार बचकर भागने में कामयाब हो जाता। कॉलोनीवासी प्रदीपसिंह रघुवंशी ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले दो सालों से हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में आ रहा है। शाम को कॉलोनी में सैर-सपाटा करने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ करता है। छीनाझपटी का प्रयास करता है। उक्त व्यक्ति मोटर साइकिल पर आता है। हेलमेट पहने व मास्क लगे इस व्यक्ति ने बाइक की नम्बर प्लेट भी बदल रखी है ताकि वह पहचान में न आ पाए। करीब दो साल से कॉलोनीवासियों की ओर से इसकी रैकी की जा रही थी। गुरुवार रात्रि को इस शख्स को कॉलोनीवासियों ने मोबाइल फोन छीनने का प्रयास करते समय पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति अकेला ही बाइक पर आता था। पहले भी कई बार पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह भागने में सफल हो जाता था। दो-तीन बार यह मोबाइल फोन छीनने का प्रयास कर चुका है। उन्होंने उक्त शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में गश्त बढ़ाने की मांग की ताकि असामाजिक तत्व भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम न दे सकें। इस मौके पर पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा, विजयसिंह चौहान सहित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के कई नागरिक मौजूद थे।