मुंबई
कोरोना के समय मोदी सरकार के एक फैसले से देश के करीबन 13.5 लाख छोटे और मझोले उद्योग बंद होने से बच गए। इस वजह से इनमें काम कर रहे 1.5 करोड़ लोगों का रोजगार भी कायम रहा।
SBI की रिपोर्ट में जानकारी दी गई
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। SBI ने रिपोर्ट में कहा कि मई 2020 में सरकार ने MSME सेक्टर को कोरोना के समय में राहत देने के लिए ECLGS स्कीम को लॉन्च किया था।
13.5 लाख अकाउंट NPA होने से बच गए
SBI का अनुमान है कि इस वजह से करीबन 13.5 लाख MSME अकाउंट बुरे फंसे कर्ज यानी NPA होने से बच गए। इसमें से 93.7% अकाउंट सूक्ष्म और छोटे कैटेगरी के थे। इस दौरान करीबन 1.8 लाख करोड़ रुपए के MSME लोन को NPA में जाने से बचा लिया गया। यह इस सेक्टर को दिए गए कुल कर्ज का 14% हिस्सा है।