मोंटे कार्लो (वार्ता). डेनमार्क के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी होल्गर रूने ने मोंटे कार्लो मास्टर्स के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले इटली के जैनिक सिनर को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
रूने ने शनिवार को खेले गये सेमीफाइनल में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 1-6, 7-5, 7-5 की जीत दर्ज की। फाइनल में रूने का सामना पांचवीं सीड आंद्रे रुबलेव से होगा, जो सेमीफाइल में टेलर फ्रिट्ज को 5-7, 6-1, 6-3 से हराकर आ रहे हैं।
पहले सेट में बुरी तरह हारने के बाद रूने दूसरे सेट में 3-0 से आगे चल रहे थे लेकिन खराब मौसम के कारण दोनों खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ा। कोर्ट पर लौटने के बाद रूने अपनी लय बरकरार नहीं रख सके, लेकिन उन्होंने सिनर पर दबान बनाना जारी रखा और 12वें गेम में सेट अपने नाम कर लिया।
तीसरे सेट में रुने और सिनर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन विश्व नंबर नौ रूने ने अपने पहले मैच पॉइंट को जीत में बदलकर दूसरे मास्टर्स फाइनल में जगह बना ली।
रूने ने जीत के बाद कहा, यह अविश्वसनीय था। जैनिक ने तेज शॉट खेलते हुए कई पॉइंट अर्जित किये। वह पिछले कुछ महीनों से अच्छी फॉर्म में है। मुझे कड़ी मेहनत करके हल निकालना पड़ा, जो मैंने सफलतापूर्वक किया। इस तरह खेलना मजेदार था।