Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मॉडर्न आँगनबाड़ी; नवाचारों से बदली केन्द्रों की सूरत, प्रदेश में भी हमारा श्रीगंगानगर अव्वल

सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर।
सरकार की ओर से लागू योजनाएं जमीनी स्तर पर तभी सफल होती हैं, जब जिम्मेदारी अधिकारी और कर्मचारी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ठीक इसी तर्ज पर श्रीगंगानगर के कुछ अधिकारी टीम वर्क के जरिए स्वास्थ्य एवं बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर रहे हैं। यह नवाचार आँगनबाड़ी के जरिए गर्भवतियों-प्रसूताओं के स्वास्थ्य और बच्चों के अक्षर ज्ञान से संबंधित हैं। इन्हीं नवाचारों की बदौलत श्रीगंगानगर को स्टेट मेरिट अवार्ड की घोषणा कुछ दिन पहले हुई है। खास बात ये है कि स्टेट मेरिट अवार्ड में श्रीगंगानगर और अजमेर के ही नाम शामिल रहे। जिला कलक्टर के नवाचारों को राज्य स्तर पर सराहा गया है। जिला कलक्टर रुक्मणि रियार, जिला परिषद सीईओ आईएएस मुहम्मद जुनैद, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती रीना छीम्पा की अगुवाई में जिले में नवाचार निरंतर किए जा रहे हैं। हाल ही में श्रीगंगानगर में पहली बार बड़े स्तर पर हुई आँगनबाड़ी वर्कर की दो दिवसीय कार्यशाला में नवाचारों की बानगी देखने को मिली। नोजगे पब्लिक स्कूल के गार्डन, आॅडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में प्रशासन के नवाचारों की प्रेजेंटेशन दी गई। यह कार्यशाला भी कई मायनों में अहमियत रखती है। पहला- भारत सरकार की ओर से सितम्बर माह को ‘पोषण माह’ के रूप में मनाया जाता है। दूसरा- इसी से संबंधित केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित राज्य व केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओं को बल मिलता है। जिलेभर से करीब 2000 हजार आंगनबाड़ी वर्कर सहित अन्य कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में भागीदारी रही।