- जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के धरने पर 38वें दिन बैठे सिंधी समाज के नागरिक
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन के जिला अस्पताल को जंक्शन में नवां बाइपास रोड पर बन रहे मेडिकल कॉलेज के पास स्थानांतरित करने के विरोध में जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला अस्पताल के समक्ष चल रहा बेमियादी धरना रविवार को 38वें दिन भी जारी रहा। रविवार को सिंधी समाज के नागरिकों ने संघर्ष समिति के आन्दोलन को समर्थन देते हुए धरना दिया।