– आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने राष्टÑपति के नाम सौंपा मांगपत्र
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल की ओर से जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार चार जनों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राष्टÑपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस गोलीबारी में जान गंवाने वाले एसआई को शहीद का दर्जा देने की मांग भी ज्ञापन के जरिए की गई है। पार्टी जिलाध्यक्ष रेवंतराम पंवार के अनुसार जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आरएसएस प्रशिक्षित आरपीएफ के कांस्टेबल चेतन सिंह ने जयपुर निवासी असगर अली, एसआई टीकाराम मीणा व दो अन्य की निर्ममतापूर्ण एवं साजिशन हत्या कर दी। राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने मृतक असगर अली के परिवार को 5 लाख के मुआवजे की पेशकश की तो इलाके के लोगों ने उसे नाकाफी बताया। इस मंत्री की ओर से 5 लाख लाख भी नहीं मिलेंगे, कहकर चले जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। रेवंतराम पंवार के अनुसार यह घटना किसी आतंकी घटना से कम नहीं है। एक लोकतांत्रिक समाज में इस तरह के साजिशपूर्ण हत्याकांड से पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी गई ठीक वैसे ही इन सभी को आर्थिक मदद और सरकारी नौकारी व रहने के लिए आवास की व्यवस्था करवाई जाए। इसके साथ देशभक्त एसआई टीकाराम मीणा को शहीद का दर्जा दिया जाए। इस प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में हो ताकि पीड़ितों को त्वरित गति से न्याय मिले। कांस्टेबल चेतन सिंह के खिलाफ भी कठोर कारवाई की जाए ताकि यह एक नजीर बन सके। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि नियत समय में यह मांग पूरी नहीं हुई तो पहले पूरा राजस्थान और जरूरत पड़ी तो भारत बंद किया जाएगा। इस मौके पर सुभाषचन्द्र, रामकुमार, जितेन्द्र कुमार, पवन कुमार, दर्शनसिंह, अमरजीत सिंह, कमल, धर्मपाल, सचिन, सुनील मेघवाल आदि मौजूद थे।