श्रीगंगानगर। शुक्रवार को किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल एडीएम हरितिमा से मिला और उनके समक्ष किसानों की विभिन्न समस्याओं को रखा। किसान नेताओं ने कहा कि बाग, मूंग, ग्वार व नरमा खराबे का मुआवजा, मूंग की एमएसपी पर सरकारी खरीद, क्रॉप कटिंग, सहकारिता में ऋण बढ़ाने और बीमा से राहत पाने व बीटी व नॉन बीटी बीज को अलग करवाने के संबंध में मांगे रखी गई। इस वर्ष अधिक तापमान की वजह से बागों में फल नहीं आ रहा है। इसके बाद ग्वार मूंग व नरमा की फसल अतिवृष्टि के कारण खराब हो चुकी है।
किसान नेताओं ने कहा कि खराबे की फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जावे और मूंग की फसल पर सरकारी खरीद शुरू की जाए, क्योंकि मूंग की फसल एमएसपी से 1500 रुपए प्रति क्विंटल कम दर पर खरीद की जा रही है, जिन किसानों की ग्वार व मूंग की फसल खराब हो चुकी है, उन किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवा रखा है।
उन किसानों को क्रॉप कटिंग करवा कर जल्दी से बीमा राशि प्रदान करवाई जाए। इस समय बाजार में डीएपी यूरिया खाद नहीं मिल रही, बिजाई का समय है। किसानों को डीएपी यूरिया खाद के बहुत जरूरत है। डीएपी, यूरिया खाद किसानों को बिजाई के लिए उपलब्ध करवाई जाए और जो किसान पानी की डिग्गियों का निर्माण कर चुके हैं,उन्हें सरकार ने अनुदान से अपात्र कर दिया है। उन किसानों को डिग्गियों की राशि जल्द प्राप्त करवाई जाए।
किसानों ने एडीएम को अवगत कराया कि रेगुलेशन मीटिंग का बहिष्कार किया गया है, जिसको लेकर नहरी विभाग गम्भीर नहीं है। इसके लिए कलेक्टर से मीटिंग करवा कर इन समस्याओं का हल किया जाए।
इस मौके पर जीकेएस संयोजक रंजीत सिंह राजू,गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंदर सिंह गिल, वितरण अध्यक्ष गुरजीत सिंह मंगा, गुरदीप सिंह गिल, जीजी वितरण अध्यक्ष लाभ सिंह, विश्वजीत सिंह बुट्टर आईटी प्रभारी जीकेएस आदि शामिल थे।