Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मुश्किल में भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई परेशानी

नई दिल्ली

अफ्रीकी देशों में कोरोना वायरस के मिल रहे नए वैरिएंट ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। दक्षिण अफ्रीका में 30 से अधिक नए मामले मिले हैं, जो नए वेरिएंट के हैं। इस वैरिएंट को बी.1.1.529 नाम दिया गया है। इससे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रायोजित सीरीज पर भी असर पड़ सकता है। भारत को अगले महीने अफ्रीका का दौरा करना है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेले जाएंगे।

17 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज
दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम 17 दिसंबर से 26 जनवरी तक जोहानिसबर्ग, सेंचूरियन, पार्ल और केप टाउन में मैच खेलेगी। हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट के मिलने के बाद इस सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि बी.1.1.529 वैरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस से भी ज्यादा खतरनाक है। कई स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी कहा है कि इस वैरिएंट के लिए अधिक जांच और सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *