Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मुख्यमंत्री कार्यालय में लिखी जाती है दंगों की साजिश की स्क्रिप्ट : बिश्नोई

  • जिला प्रभारी मंत्री की ओर से दिए गए भाजपा पर दंगे भड़काने के आरोपों संबंधी बयान की भाजपा ने की निंदा
  • भड़काऊ बयान देकर जिले का माहौल बिगाड़ने के प्रयास का लगाया आरोप
  • भाजपा जिलाध्यक्ष बोले, कांग्रेस के चिंतन शिविर में गांधी परिवार को सत्ता पर कैसे किया जाए काबिज, इस पर चल रहा चिंतन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिला प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल की ओर से भाजपा पर दंगे भड़काने के आरोपों संबंधी दिए गए बयान की भाजपा ने निंदा की है। इस संबंध में शनिवार को जंक्शन स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने इस बयान को लेकर जिला प्रभारी मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि नागपुर में दंगों की साजिश नहीं रची जाती वहां पर राष्टÑ निर्माण पर चिंतन होता है। मां भारती के सिंहासन को उच्च स्तर पर ले जाने को लेकर चिंतन होता है। जबकि वर्तमान में जारी कांग्रेस के चिंतन शिविर में गांधी परिवार को सत्ता पर काबिज कैसे किया जाए, इस पर चिंतन चल रहा है। एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसा बयान देना निंदनीय है। अगर कोई शांतिप्रिय जिले का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं तो वह जिला प्रभारी मंत्री हैं। क्योंकि वे जब भी जिले के दौरे पर आते हैं स्थानीय समस्याओं के निराकरण की बजाए ऐसे भड़काऊ बयान देकर जाते हैं जिससे इस जिले में सौहार्द बिगड़े। बिश्नोई ने कहा कि प्रभारी मंत्री ही नहीं प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत भी समय-समय पर इस तरह के बयान देकर इस प्रदेश के विकास और समस्याओं की तरफ से ध्यान भटकाने का प्रयास करते रहते हैं। आजादी के बाद से ही कांग्रेस धर्म के आधार पर सत्ता पर काबिज होती रही है। आज भी यही प्रयास कांग्रेस कर रही है। यही सब इनके चिंतन शिविर में हो रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष बिश्नोई ने कहा कि नोहर हो, करोली हो चाहे जोधपुर। सभी जगह इन दंगों की साजिश की स्क्रिप्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में लिखी जाती है। स्थानीय स्तर पर पुलिस और प्रशासन के हाथ में कुछ नहीं होता। सब कुछ मुख्यमंत्री कार्यालय से तय होता है। यही नोहर की घटना में हुआ। मुख्यमंत्री कार्यालय के दबाव के आगे पुलिस और प्रशासन ही क्या संभागीय आयुक्त और आईजी भी झुक गए। बिश्नोई ने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री को हनुमानगढ़ दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए जाने थे कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और किसी भी कीमत पर शांति व्यवस्था बहाल होनी चाहिए। लेकिन उल्टा भड़काऊ बयान देकर इस जिले का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया जो निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी मंत्री सत्ता के अहंकार में इस तरह की बातें करते हैं जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में कतई उचित नहीं। अगर उन्हें सत्ता का अहंकार है तो किसानों को सिंचाई पानी दिलाएं। परीक्षाओं में हो रही धांधली रोकने में अहंकार का प्रयास किया जाना चाहिए। दलितों-महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए सत्ता का प्रयोग करना चाहिए। जिलाध्यक्ष बिश्नोई ने कहा कि आईजीएनपी के जीर्णाेद्धार के चल रहे निर्माण कार्य का प्रभारी मंत्री ने जयपुर रोड पर स्थित लखूवाली हेड पर निरीक्षण किया। लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच इस तरह नहीं होती। गुणवत्ता की जांच पायलट गाड़ी आगे लगाकर नहीं होती। अगर सही मायने में गुणवत्ता की जांच करनी है तो मोटर साइकिल से करें। भविष्य में अगर प्रभारी मंत्री जिले के दौरे पर आएं तो 13 जिलों की जीवनदायिनी इंदिरा गांधी नहर परियोजना में चल रहे रीलाइनिंग कार्य की गुणवत्ता की जांच मोटर साइकिल पर करें। बिश्नोई ने कहा कि पानी उत्तर की तरफ से आ रहा है, मंत्री दक्षिण की ओर जा रहे हैं। नहर 338 बार टूट गई। भाखड़ा को पानी नहीं मिल रहा। फिर भी प्रभारी मंत्री लखूवाली की तरफ जा रहे हैं। पंजाब हिस्से में चल रहे निर्माण कार्य का सरकार के किसी नुमाइंदे ने निरीक्षण नहीं किया। भाजपा को पीड़ा इसलिए है क्योंकि केन्द्र सरकार ने रीलाइनिंग कार्य के लिए 3293 करोड़, 2300 करोड़ व पंजाब हिस्से के लिए 2000 करोड़ रुपए दिए हैं। भाजपा ने इस कार्य को अंजाम देने के बड़े प्रयास किए हैं। जब काम सही नहीं हो रहा तो पीड़ा होनी लाजमी है। बिश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार बने करीब चार साल होने को हैं लेकिन अभी तक हनुमानगढ़ जिले में कहीं भी दस मीटर चौड़ी सड़क नहीं बनाई। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास भाजपा का नारा है और इस पर पार्टी खरी उतरी है। जिला मुख्यालय के नजदीक अल्पसंख्यक दो बड़े गांव हैं। भाजपा ने पांच साल में उन दो गांवों में शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली और नहरी तंत्र पर जो खर्च किया, उसके मुकाबले कांग्रेस ने चार सालों में दस प्रतिशत ही खर्च किया हो तो रिकॉर्ड दिखा दें।