जोधपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक और जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की तैयारी कर रहे हैं, तो उनके ही गृह नगर में रहने वाले एक बुजुर्ग की स्कूटी हाई-वे की सड़क में समा गई। इस हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग का कंधा फ्रेक्चर हो गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरसअल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर स्थित भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सामने वाले हाई-वे पर बदहाल सीवरेज सिस्टम से सड़क धंस गई। सड़क पर स्कूटी सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग भोपाल सिंह सड़क धंसने से बने 5 फ़ीट के गड्ढे में समा गए। यह तो गनीमत रही कि हाई-वे पर चलने वाले अन्य लोगों ने तत्काल बुजुर्ग भोपाल सिंह को गड्ढे से बाहर निकाल उनको अस्पताल भेजा। स्कूटी सवार भोपाल सिंह ने बताया कि वो बासनी से वीर दुर्गा दास ब्रिज की तरह जा रहे थे, तभी भगत की कोठी के सामने सड़क अचानक धंस गई और वो सड़क धंसने से बने 5 फ़ीट खड्डे में समा गए। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों ने उनकी समय रहते जान बचा ली