Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मुंबई एयरपोर्ट पर विमान में बम है… 10 साल के बच्चे ने इमरजेंसी नंबर पर किया फोन, मचा हड़कंप

मुंबई. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर विमान में बम होने की झूठी कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए। हालांकि गहन जांच के बाद यह अफवाह (Hoax Call) साबित हुई। जांच में पता चला कि महाराष्ट्र के सतारा जिले (Satara News) से एक 10 साल के बच्चे ने यह धमकीभरा फोन किया था। विमान में बम होने की इस कॉल के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई पुलिस को शहर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान में बम रखे जाने की कॉल आई। हालांकि बाद में पता चला कि यह फर्जी कॉल थी, जिसे सतारा के 10 वर्षीय लड़के ने किया था। अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार को हुई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों को 112 आपातकालीन हेल्पलाइन (Emergency Helpline 112) पर एक कॉल मिली, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर एक विमान में बम है।”

गंभीर बीमारी से पीड़ित है बच्चा

पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो फोन करने वाली की लोकेशन मिल गई। अधिकारी ने कहा, फोन नंबर को ट्रैक करने पर पता चला कि यह कॉल सतारा जिले से 10 साल के लड़के ने किया था। सत्यापन के बाद कॉल के फर्जी होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने पाया कि नाबालिग लड़का गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसका इलाज चल रहा है।” पुलिस ने कहा, मामले की जांच जारी है।


‘मुंबई में है संदिग्ध आतंकी’- कुछ दिन पहले भी आया था कॉल

कुछ दिन पहले ही पुणे जिले में अमेरिका से आई एक रहस्यमयी कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए थे। तब फोन करने वाले ने पुणे पुलिस को मुंबई के संदिग्ध आतंकवादी के बारे में जानकारी दी थी। हालांकि उसने महज यह कहकर कॉल कट कर दिया था कि मुंबई में रहने वाला शख्स आतंकवादी है।

जब फोन करने वाले की लोकेशन की जांच की गई तो पता चला कि संबंधित व्यक्ति का कॉल संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) से आया था। हालांकि, उस शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को ज्यादा जानकारी नहीं दी। शुरुआती तौर पर इसे फर्जी कॉल ही माना जा रहा है। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है।