Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मीडियम साइज और प्रीमियम क्वालिटी का किन्नू जाएगा बांग्लादेश

श्रीगांगानगर

देश-विदेश में पहचान रखने वाला गंगानगर के किन्नू गुरुवार शाम स्पेशल ट्रेन से बांग्लादेश भेजे जाएंगे। इसके लिए ऐसे किन्नू की पैकिंग की गई है जो जूस से भरपूर हों, लेकिन उनका साइज छोटा हो। बांग्लादेश में ऐसे किन्नू की ज्यादा मांग है। वहां महंगे दाम में और नग के अनुसार बिकने के कारण किन्नू की यह किस्म इस इन दिनों ग्रेडिंग (अच्छे किन्नू का चयन) में अलग की जा रही है।

यह किन्नू जाएगा बांग्लादेश

सामान्यतया 10 किलो किन्नू में 54 से 60 पीस तौले जाते हैं। इस किन्नू का आकार काफी बड़ा और जूस भी भरपूर होता है। इसकी डिमांड देश में सबसे ज्यादा है, लेकिन बांग्लादेश में बिकने वाले किन्नू का छोटा आकार पसंद किया जाता है। ऐसे में इसी किन्नू को छांट कर वहां भेजा जा रहा है। ग्रेडिंग में इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि यही छोटे साइज और प्रीमियम क्वालिटी वाला किन्नू ही बांग्लादेश जाए। यह वह किन्नू है जो दस किलो में 95 से 108 नग तक तौला जाता है।

लगेगी आधी कीमत

किन्नू संघ के सचिव श्याम बगड़िया बताते हैं कि अब किन्नू लगभग आधी कीमत में बांग्लादेश पहुंच जाएगा। पहले जहां एक ट्रक के लिए करीब 23 टन किन्नू के लिए डेढ लाख या इससे भी ज्यादा राशि देनी पड़ती थी वहीं अब उतना ही किन्नू बांग्लादेश तक पहुंचाने के लिए महज साठ हजार रुपए तक खर्च होंगे। ऐसे में व्यापारी के लिए यह फायदे का सौदा होगा। जिले में करीब तेरह व्यापारियों ने ट्रेन की ये पंद्रह बोगी बुक की है। लोडिंग का काम गुरुवार सुबह शुरू होगा।

अभी मैटेनेंस सुबह लोडिंग

अभी ट्रेन की मेंटेनेंस की जा रही है। वॉशिंग लाइन में इसे साफ किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर तीन की तरफ बने गेट के पास गुरुवार सुबह करीब दस बजे से इसे लगाया जाएगा जहां लोडिंग का काम शुरू होगा। छह घंटे में गाड़ी लोड की जाएगी। साढ़े तीन या चार बजे तक लोड हो जाएगी तथा शाम 7.45 बजे सांसद निहालचंद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पंजाब का किन्नू भी आएगा
बगड़िया बताते हैं कि जो किन्नू बांग्लादेश रवाना किया जाएगा। उसमें कुछ किन्नू अबोहर से भी आएगा। हर वैगन में 23 से 25 टन किन्नू आएगा। इस तरह श्रीगंगानगर से 345 टन किन्नू ले जाया जाएगा। व्यापारियों ने अपने यहां ट्रकों में लदान शुरू कर दिया है। श्रीगंगानगर की फैक्ट्रियों से गुरुवार सुबह स्टेशन पहुंचेगा और वहां से गाड़ी में लोड होगा।

सांसद दिखाएंगे हरी झंडी
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव सुनील अग्रवाल बताते हैं कि गुरुवार शाम पौने आठ बजे सांसद निहालचंद,कलेक्टर जाकिर हुसैन, विधायक राजकुमार गौड़, नगर परिषद सभापति करुणा चांडक, कृषि उपज मंडी समिति सचिव शिव सिंह, डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर के जीएम हरीश मित्तल, रीको के रीजनल मैनेजर विनोद कुमार आदि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *