Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मारपीट कर किया जख्मी, मोबाइल फोन व रुपए छीने

  • मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाना में सौंपा परिवाद
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    एक पक्ष के कुछ लोगों की ओर से मिलकर युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल करने तथा मोबाइल फोन व रुपए छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवक की माता की ओर से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए शुक्रवार को टाउन पुलिस थाना में परिवाद सौंपा गया। कामनी देवी पत्नी महेश दास निवासी भट्ठा बस्ती, वार्ड 45, टाउन ने बताया कि 18 अप्रैल को रात्रि करीब 8.30 बजे उसका पुत्र किशन कुमार अपने पड़ोसी सोनू दास के घर था। उसी समय सुरेश दास, रामकुमार, दिनेश दास, सुनील कुमार, अनिल कुमार, सुधीर कुमार, मनजीत कुमार, संजीत कुमार, उग्रेस, दिनेश दास की पत्नी व सुरेश दास की पत्नी लाठी-गण्डासी व लोहे की रॉड से लैस होकर सोनू दास के घर में घुस गए और उसके पुत्र किशन कुमार का मोबाइल फोन छीन लिया। मोबाइल फोन के कवर के अंदर रखे 15 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद इन लोगों ने उसके पुत्र के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। उसका पुत्र वहां से भागकर गली में दौड़ा तो इन लोगों ने गली में ही किशन कुमार के साथ मारपीट की। थी। जान से मारने की नियत से उसके पुत्र के सिर में लोहे की रॉड से वार किया। उसका पुत्र अपनी जान बचाकर दूसरे पड़ोसी बिन्देसर दास के घर चला गया तो वहां भी इन लोगों ने उसके पुत्र के साथ बुरी तरह से मारपीट की। मारपीट में उसके पुत्र के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गम्भीर चोटें लगी। उसके पुत्र को बुरी तरफ से घायल कर यह सब उसके घर में घुस गए और उसके साथ भी मारपीट कर मकान का दरवाजा तोड़ दिया। उसने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग आ गए। इन्हें देखकर यह सब भाग गए। कामनी देवी के अनुसार वह मकान का निर्माण करवा रही है। इस कारण यह सभी उससे रंजिश रखते हैं और धमकी देते हैं कि मकान का निर्माण करवाया तो उसे व उसके पुत्र को जान से मार देंगे। यह लोग कभी भी उसे व उसके पुत्र को जान माल की हानि पहुंचा सकते हैं। कामनी देवी ने इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई।