श्रीगंगानगर. मामूली बूंदाबांदी ने गुरुवार सुबह ठिठुरन बढ़ा दी। हालांकि इस दौरान बादलों के चलते न्यूनतम तापमान कुछ बढ़ा लेकिन ठिठुरन में कोई कमी नहीं आई। ठिठुरन के चलते सुबह लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे सड़कों पर नजर आए। मौसम एक्सपर्ट यह तो मानते हैं कि अगले एक दो दिन में सर्दी बढ़ेगी लेकिन उनका कहना है कि इस दौरान बादल छाए रहने से तापमान कुछ बढ़ सकता है।
एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हुआ पास
एक्सपर्ट बताते हैं कि इलाके से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पास हुआ है। यह इतना मजबूत नहीं है लेकिन मौसम पर असर तो दिखा रहा है। इसी के चलते अलसुबह हलकी बूंदाबांदी हुई। हालांकि इस दौरान इसे ट्रेस नहीं कया जा सका। अगले एक दो दिन इसका असर बादल और फिर कोहरे के रूप में सामने आ सकता है।
यह रहा पिछले तीन दिन का तापमान
पिछले तीन दिन के तापमान पर नजर डालें तो यह चार से छह डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। 26 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बादलों के चलते 27 दिसम्बर को यह 4.8 डिग्री सेल्सियस और 28 दिसम्बर को यह थोड़ा और बढ़कर 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।