Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

माधुरी दीक्षित is back, परफेक्ट गुजराती मां का क्या है सस्पेंस

नई दिल्ली
माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्म ‘मजा मा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में माधुरी दीक्षित के किरदार को देखकर एक बार फिर उनकी दमदार ऑनस्क्रीन प्रेजेंस की झलक देखने को मिल रही है। ट्रेलर में माधुरी एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी का अहम हिस्सा बनी नजर आ रही हैं। ट्रेलर में फैमिली का इमोशनल और कॉमेडी ड्रामा एंटरटेनिंग है। 

परफेक्ट मॉम माधुरी की कॉमेडी फैमिली 
ट्रेलर की शुरुआत ऋत्विक भौमिक के किरदार से होती है जिसमें वह अपने परिवार से दर्शकों को मिलवाते हैं। इस फैमिली इंट्रोडक्शन में उनकी ‘परफेक्ट’ मॉम यानि माधुरी को छोड़कर हर कोई थोड़ा अजीब है। यही अजीब किरदार इस परिवार के कॉमिक करेक्टर हैं। ट्रेलर में फिल्म की कहानी एक ऐसे मिडिल क्लास परिवार से जुड़ी है जिसके बेटे का रिश्ता एक पावरफुल फैमिली से जुड़ने जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसा है माधुरी के किरदार के अतीत से जुड़ा जो इस शादी के आड़े आ रहा है। माधुरी को दो बच्चों की मां के किरदार में परिवार के बैलेंस और परेशानियों को बखूबी हैंडल करते हुए देखा जा सकता है। पल्लवी पटेल के किरदार में माधुरी को पेशे से एक डांस ट्रेनर के तौर पर दिखाया गया है, जिसे एक दिन परिवार से परे अपने असल वजूद को खोजने का भी ख्याल आता है ।