Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

माकपा ने मंगेज चौधरी को चुनाव लड़ने के लिए किया अधिकृत

नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तहसील कमेटी नोहर की कोर ग्रुप की बैठक शनिवार को किसान रेस्ट हाऊस में पार्टी के पर्यवेक्षक व भादरा विधायक बलवान पूनिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर नोहर विधानसभा क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का उम्मीदवार तय करते हुए प्रस्ताव जिला कमेटी को भेजा। बैठक में सर्वसम्मति से मंगेज चौधरी को आगामी विधानसभा चुनावों के लिये माकपा की ओर से नोहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिये अधिकृत किया गया। इस मौके पर भादरा विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि माकपा चाहे सत्ता में रही हो या सत्ता से बाहर रही हो। उसने सदैव मजदूर व किसान की आवाज को बुलंद किया हैं। बलवान पूनिया ने कहा कि माकपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी हैं जो सत्ता में रहते हुये भी सडकÞ से संसद व विधानसभा तक संघर्ष का रास्ता अख्त्यिार करती हैं। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के राज से जनता पूरी तरह दुखी हैं। उन्होंने कांग्रेस व भाजपा को नागनाथ व सांपनाथ की संज्ञा देते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने सदैव आमजन का शोषण किया हैं। इस मौके पर माकपा नेता मंगेज चौधरी ने कहा कि उन्होंने सदैव आमजन के हितों के लिये संघर्ष किया हैं। उनका यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। बैठक में सर्वसम्मति से नोहर विधानसभा क्षेत्र से माकपा द्वारा पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़नÞे का निर्णय लिया गया। कोर ग्रुप की बैठक में मंगेज चौधरी, सचिव सुरेश स्वामी, राजेश डूडी, सरजीत बेनीवाल, प्रेम फडोलिया, रणवीर खींची, संजय कूकना, कालू प्रधान, राकेश नेहरा, दोलत सहारण, बिल्लू स्वामी आदि उपस्थिति थे।