Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

माकन के रीट्वीट के बाद गहलोत का बयान:गहलोत बोले- कांग्रेस में हर निर्णय से पहले सभी से राय-मशविरा होता है, अमरिंदर सप्ताह भर पहले कांग्रेस अध्यक्ष के फैसले को स्वीकार कर चुके

जयपुर

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के रीट्वीट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अमरिंदर सिंह पर निशाना साधने के बाद कांग्रेस में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवजोत सिंह सिद्धू को बधाई देने के साथ अमरिंदर सिंह का बचाव किया है। गहलोत के बयान को सियासी हलकों में माकन के रीट्वीट के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। अजय माकन ने एक ट्वीट को रीट्वीट और लाइक किया था। जिसमें लिखा था- किसी भी राज्य में कोई क्षत्रप अपने दम पर नहीं जीतता है। गांधी नेहरू परिवार के नाम पर ही गरीब, कमजोर वर्ग, आम आदमी का वोट मिलता है। चाहे वह अमरिंदर सिंह हो या गहलोत या पहले शीला या कोई और मुख्यमंत्री बनते ही यह समझ लेते हैं कि उनकी वजह से ही पार्टी जीती।

अशोक गहलोत ने बयान जारी कर कहा- कांग्रेस की परम्परा रही है कि हर निर्णय से पहले सभी से राय-मशविरा होता है। सभी को अपनी बात रखने का मौका मिलता है। सबकी राय को ध्यान में रखकर जब एक बार पार्टी हाईकमान फैसला ले लेता है तब सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर उसे स्वीकार करने की परम्परा को निभाते हैं। यही कांग्रेस की आज भी सबसे बड़ी ताकत है।

अमरिंदर ने सप्ताह भर पहले ही अध्यक्ष के फैसले को मानने की घोषणा कर दी थी
गहलोत ने कहा- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी से मिलकर मीडिया के सामने पिछले सप्ताह ही घोषणा कर दी थी कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के हर फैसले को स्वीकार करेंगे।

सिद्धू को बधाई के साथ कांग्रेस की परंपरा निभाने, सबको साथ लेकर चलने की नसीहत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू को एक दिन बाद बधाई दी है। बधाई के साथ कांग्रेस की परंपरा निभाने और सबको साथ लेकर चलने की नसीहत भी दे दी है। गहलोत ने ट्वीट किया- कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया जी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है। सिद्धू को बधाई एवं शुभकामनाएं। उम्मीद है कि वे कांग्रेस पार्टी की परम्परा का निर्वहन भी करेंगे और सभी को साथ लेकर पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

माकन के रीट्वीट के बाद गहलोत के बयान के सियासी मायनों पर चर्चा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के देरी से नवजोत सिंह सिद्धू को बधाई दी। इसके अलावा उनके बयान का जिस तरह का टोन है उसे अजय माकन के बयान के बाद की प्रतिक्रिया माना जा रहा है। इस बयान में गहलोत ने सीधे तौर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बचाव किया है तो सिद्धू को कांग्रेस की परंपरा निभाने और सबको साथ लेकर चलने की नसीहत देकर भी सियासी चर्चाओं को जन्म दे दिया है। गहलोत के इस बयान के सियासी मायनों काे लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।

माकन ने गहलोत के बयान को भी रीट्वीट किया
अजय माकन ने अशोक गहलोत के बयान को रीट्वीट किया है। गहलोत ने जिस रीट्वीट का जवाब दिया अजय माकन ने उसे रीट्वीट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *