Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मां ने कहा-कुत्ते को भगा दो तो लगाई फांसी:डॉगी से बेहद करता था प्यार बेटा

छतरपुर

एक मां को पालतू कुत्ते ने काट लिया। तब मां ने अपने बेटे से कहा-इसे भगा दो। मगर, बेटे ने कुत्ते को भगाने के बजाय फांसी लगाकर खुद की जान ले ली। मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है। बेटे ने कुत्ते के साथ फांसी लगाई थी, मगर कुत्ता बच गया।

मां को बेटे की खुदकुशी का तब पता चला, जब कुत्ता भौंकने लगा
यह मामला विश्वनाथ कॉलोनी का है, जहां 38 साल के कमलेश का शव मंगलवार को फंदे से लटका मिला। उसने यह फंदा भी डॉगी की जंजीर से ही बनाया। मां को बेटे की खुदकुशी का तब पता चला, जब डॉगी जोर-जोर से भौंकने लगा। दरअसल, कुत्ते ने युवक की मां को काट लिया था, इसलिए वह उसे घर में रखना नहीं चाहती थी। इसी बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *