छतरपुर
एक मां को पालतू कुत्ते ने काट लिया। तब मां ने अपने बेटे से कहा-इसे भगा दो। मगर, बेटे ने कुत्ते को भगाने के बजाय फांसी लगाकर खुद की जान ले ली। मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है। बेटे ने कुत्ते के साथ फांसी लगाई थी, मगर कुत्ता बच गया।
मां को बेटे की खुदकुशी का तब पता चला, जब कुत्ता भौंकने लगा
यह मामला विश्वनाथ कॉलोनी का है, जहां 38 साल के कमलेश का शव मंगलवार को फंदे से लटका मिला। उसने यह फंदा भी डॉगी की जंजीर से ही बनाया। मां को बेटे की खुदकुशी का तब पता चला, जब डॉगी जोर-जोर से भौंकने लगा। दरअसल, कुत्ते ने युवक की मां को काट लिया था, इसलिए वह उसे घर में रखना नहीं चाहती थी। इसी बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हुआ था।