मांगपत्र पर जिले के 15 हजार नागरिकों से करवाए हस्ताक्षर
by seemasandesh
श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार करने की मांग, केन्द्रीय रेलमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। गाड़ी संख्या 12191/12192 जबलपुर निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार गुरुग्राम, रेवाड़ी, सादुलपुर, गोगामेड़ी के रास्ते हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर तक करने की मांग अब मुखर हो रही है। इस मांग के समर्थन में हनुमानगढ़ रेल विकास संघ की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले के करीब 15 हजार नागरिकों से मांगपत्र पर हस्ताक्षर करवाए गए। सोमवार को सदस्यता अभियान का समापन जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नागरिकों से हस्ताक्षर करवाकर किया गया। इसके बाद संघ पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से केन्द्रीय रेलमंत्री के नाम संयुक्त हस्ताक्षरित मांगपत्र स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। मांगपत्र में श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार करने की मांग के अलावा बताया गया कि गाड़ी संख्या 09604/09603 बठिंडा-जयपुर स्पेशल बठिंडा से 16 घंटे और हनुमानगढ़ से 14 घंटे जयपुर पहुंचने में ले रही है जो आमजन और यात्रियों के लिए बिल्कुल भी लाभदायक नहीं है। इससे रेल यात्री बसों की तरफ डायवर्ट हो रहे हैं क्योंकि हनुमानगढ़ से जयपुर पहुंचने में राजस्थान रोडवेज की साधारण बस सेवा 9 घंटे और अप डाउन सेवा 7.30 घंटे ले रही है। इसलिए 09603/09604 जयपुर लोहारू के स्थान पर 12991/12992 जयपुर उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार सीकर, चूरू, सादुलपुर, भादरा, गोगामेड़ी, नोहर के रास्ते हनुमानगढ़-बठिंडा तक करवाने की मांग ज्ञापन में की गई। इस मौके पर हनुमानगढ़ रेल विकास संघ अध्यक्ष विशु वर्मा, सचिव राजीव मिश्रा, कोषाध्यक्ष गजानंद शर्मा, सदस्य नवल किशोर, रमेश कुमार, गुड्डू, नवीन शर्मा, अंकित शर्मा, भैरव करवा, राजकुमार जोशी, प्रवीण कुमार, गुरवीर, वाशिंग लाइन निर्माण संघर्ष समिति संयोजक नारायण अग्रवाल आदि मौजूद थे।