महिला के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भागे बाइक सवार
by seemasandesh
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बाइक सवार दो संदिग्ध हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। बाइक पर सवार होकर आए दो जने रात्रि को अपनी बेटी के साथ बाजार से घर जा रही एक महिला के गले में पहने सोने के तीन लॉकेट झपट कर फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना के बाद मां-बेटी की ओर से शोर मचाने पर आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन जब तक वहां पहुंचे लोगों को माजरा समझ आता, इससे पहले ही बाइक सवार घटनास्थल से रफ्फूचक्कर हो गए। महिला के पति की ओर से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए टाउन पुलिस थाना में परिवाद सौंपा गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बाइक सवार अज्ञात जनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार सहदेव पुत्र रामअवतार निवासी जैन हॉस्पिटल के पीछे, पंजाबी मोहल्ला, टाउन ने बताया कि उसकी पत्नी पूनम देवी व बेटी प्रिया सोमवार रात्रि करीब सवा आठ बजे टाउन शहर के बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही थीं। जब वे दोनों पंजाबी मोहल्ला वाली पुली के पास सिटी स्टोर व एसबीआई एटीएम के सामने पहुंची तो अचानक मोटर साइकिल पर दो युवक आए और उसकी पत्नी पूनम देवी के गले में पहले सोने के तीन लॉकेट झपटकर भाग गए। उसकी पत्नी व बेटी ने शोर मचाया लेकिन बाइक सवार देखते ही देखते ओझल हो गए। सहदेव ने बाइक सवार अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें बाइक सवार दो संदिग्ध युवक नजर आए। पुलिस फुटेज में नजर आ रहे दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी है। फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार का मुकदमा थाना में दर्ज नहीं हुआ था।