सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर। समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल की ओर से अपने सामाजिक सेवा कार्यों की शृंखला में आने वाले दिनों में दो प्रमुख कार्य किये जाएंगे। दोनों कार्य दिव्यांगों की सेवा को ध्येय मानकर किये जा रहे हैं। यह जानकारी गुरुवार को संस्था अध्यक्ष वीरेन्द्र बैद व उनकी टीम के पदाधिकारियों ने एक प्रेस काँफ्रेंस में दी। इस अवसर पर संस्था सचिव भानुप्रकाश गर्ग, समाजसेवी छगनलाल शर्मा, अर्जुन वधवा, दीपक जैन, नरेश जैन, सौरभ जैन आदि भी उपस्थित थे। वीरेन्द्र बैद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर शनिवार को प्रात: 10 बजे महावीर इंटरनेशनल द्वारा सूरतगढ़ रोड पर संचालित वृद्धाश्रम में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार व पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्टÑीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली के सहयोग दिव्यांगों को उपकरण वितरण के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसमें जरूरतमंद नि:शक्तजनों को ट्राईसाइकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, वॉकिंग स्टिक, वॉकर आदि का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। शिविर में 300 दिव्यांगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इनमें से 40 दिव्यांगों की सूची तैयार हो चुकी है। प्रोजेक्ट चेयरमैन छगनलाल शर्मा ने बताया कि इस शिविर में सांसद निहालचन्द मेघवाल, गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ व जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सियाग को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। बैद के अनुसार 150 ट्राईसाइकल, 50 व्हीलचेयर, बैसाखी, वॉकर आदि पहुंच गये हैं। नि:शक्तजन के प्रमाणपत्र की आवश्यकता को देखते हुए यह भी प्रयास किया गया है कि आॅर्थोपैडिक चिकित्सक शिविर स्थल पर उपलब्ध हो जो किसी वृद्ध नि:शक्तजन को उपकरण हेतु उपयुक्त बताता है तो उपलब्ध होने की स्थिति में उसे भी चलने के लिए सहायक उपकरण देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जागरूक नागरिकों से अपने आसपास के दिव्यांगों को इस शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है।