नई दिल्ली
किसान आंदोलन को एक वर्ष पूरे होने पर यूपी गेट पर महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी शामिल हुए। राकेश टिकैत के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी योगेंद्र यादव भी पहुंचे। गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग को मजबूत किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग के पास चेतावनी के पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें इस पॉइंट पर धारा 144 लागू होने की बात कही गई है। यूपी गेट पर किसान आंदोलन स्थल पर महापंचायत को लेकर पीएसी की 5 बटालियन, सिविल पुलिस के 250 कर्मी, एलआईयू, इंटेलिजेंस और महिला पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है।