Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

महज 34 रन का टारगेट चेज करने में छूटे आस्ट्रेलिया के पसीने

  • कगिसो रबाडा ने चटकाए 4 विकेट
    नई दिल्ली.
    आस्ट्रेलिया की टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी सरजमीं पर जीत जरूर मिली, लेकिन महज 34 रन के टारगेट को चेज करने में आस्ट्रेलिया के पसीने छूट गए। मेजबान कंगारू टीम ने मैच के दूसरे दिन ही जीत दर्ज कर ली, लेकिन 34 रन का टारगेट चेज करते हुए आॅस्ट्रेलिया को एक के बाद एक चार झटके कगिसो रबाडा ने दिए।
    आॅस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला महज दो दिन में समाप्त हो गया। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए इस मैच में आॅस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत जरूर मिली, लेकिन मेजबान टीम इस बात को सोचेगी जरूर कि साउथ अफ्रीका की टीम का पेस अटैक काफी मजबूत है, जिसकी अगुवाई कगिसो रबाडा कर रहे हैं।
    इस मुकाबले की बात करें तो आॅस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ था, क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 152 रन पर घुटने टेक दिए थे। वहीं, आॅस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी में पहली गेंद पर झटका लगा था, जिससे टीम संभल नहीं पाई और 218 रन पर आॅल आउट हो गई थी।
    इस तरह टीम को 66 रन की बढ़त मिली, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी में महज 99 रन पर ढेर हो गई। इस तरह आॅस्ट्रेलिया को मुकाबला जीतने के लिए महज 34 रन का टारगेट मिला था। इस टारगेट को आॅस्ट्रेलिया ने 7.5 ओवर में जरूर हासिल किया, लेकिन टीम के 4 विकेट (उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ) गिर गए थे। यहां तक कि 19 रन अतिरिक्त के रूप में आए।