Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
महंगाई के खिलाफ रैली निकाल कलक्ट्रेट पर करेंगे प्रदर्शन
by seemasandesh
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की तहसील कमेटी की बैठक आयोजित हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की तहसील कमेटी की बैठक शनिवार को जंक्शन में लाल चौक के नजदीक स्थित शहीद भगतसिंह यादगार केन्द्र में बहादुर सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कारपोरेट घरानों व पूंजीपतियों के साथ गठजोड़ है जो तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के अधिकार कम किए जा रहे हैं। चीफ जज या जज कौन बनेगा, यह प्रधानमंत्री तय करते हैं। सभी संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त कर बोलने की आजादी को छीना जा रहा है। लोगों का रोजगार चला गया। रेल, बस, शिक्षा व्यवस्था को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपा जा रहा है। इसके खिलाफ जनता में गुस्सा है। इस चुनाव में राजस्थान में किसी भी सूरत में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि मजदूर-किसान की पक्षधर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ताकत को मजबूत करने का काम करें। माकपा नेता रामेश्वर वर्मा ने कहा कि इन नौ सालों में केन्द्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ओर से पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य वस्तुओं पर लगाए गए टैक्स से जनता दुखी है। भाजपा ही नहीं कांग्रेस भी बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेवार है। क्योंकि पूरे देश में पेट्रोल-डीजल राजस्थान में महंगा है। राजस्थान में हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल-डीजल के सर्वाधिक दाम हैं। जबकि राजस्थान की सीमा से मात्र दो किलोमीटर दूर हरियाणा में पेट्रोल-डीजल करीब 14 रुपए सस्ता मिल रहा है। उन्होंने बताया कि महंगाई के खिलाफ पूरे देश में एक सितम्बर से सात सितम्बर तक महंगाई विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। छह सितम्बर को हनुमानगढ़ में महंगाई के खिलाफ रैली निकालकर जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद विधानसभा चुनावों को लेकर 14 सितम्बर को जंक्शन शहर का जोन सम्मेलन, 17 सितम्बर को टाउन शहर का जोन सम्मेलन, 29 सितम्बर को कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माकपा की जिला कमेटी की ओर से हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से रघुवीर वर्मा को उम्मीदवार बनाने की सिफारिश राज्य कमेटी से की गई है। माकपा ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। माकपा जिला सचिव रघुवीर वर्मा ने बताया कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने, किसानों के कर्ज माफी, गुलाबी सुंडी से खराब हुए नरमे, सरकारी जिन्सों की एमएसपी पर खरीद व अन्य समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले 8 सितम्बर से गांव मक्कासर से पदयात्रा शुरू की जाएगी जो करीब 45 गांवों में निकरली जाएगी। इसका समापन 18 सितम्बर को जनसभा के साथ होगा। बैठक में शेरसिंह शाक्य, बलदेव सिंह, चन्द्रकला वर्मा, सरबजीत कौर, दाखां देवी, संगीता, मोहन लोहरा, मुकद्दर अली, रिछपाल सिंह, दारासिंह, जीतसिंह, विनोद कुमार, मेजर सिंह, अरविंद मुंशी, कृपाराम, ओम स्वामी, पलविंद्र सिंह, दिनेश मजोका, राकेश बजाज, सेवक सिंह, सुदेश कुमार, महावीर सिंह, रणजीत मंडल, इशाक खान, महेंद्र सिंह, सहीराम, जितेंद्र दास, शालू, जगदीश आदि मौजूद थे।