Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मल्टीबैगर स्टॉक से बनना है करोड़पति? इन 7 बातों को ध्यान में रखकर खोजें हजारों गुना रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर शेयर

नई दिल्ली

अंडरवैल्यूड स्टॉक निवेशकों को भारी-भरकम प्रॉफिट देने में सक्षम होते हैं। ऐसे ही मल्टीबैगर स्टॉक होते हैं जो आपको बेहद ज्यादा रिटर्न देकर लखपति या करोड़पति बना देते हैं, लेकिन जरूरी है की आपको इनको पहचानना आना चाहिए। अंडरवैल्यूड स्टॉक ऐसे शेयर होते हैं, जिनका बाजार मूल्य उनके वास्तविक मूल्य से काफी कम होता है। किसी कंपनी का मूल्य उसका नकदी प्रवाह, लाभ, संपत्ति पर रिटर्न, देनदारियां आदि जैसे कुछ मूलभूत वित्तीय संकेतकों पर आधारित होता है।

अंडरवैल्यूड शेयरों को कैसे खोजें?
कई अलग-अलग कारणों से, किसी शेयर का बाजार भाव संबंधित कंपनी की मौजूदा वैल्यू के मुताबिक नहीं हो सकता है। उदाहरण के लिए, छोटी कंपनियां निवेशकों और विश्लेषकों की नजर में नहीं होती हैं, लेकिन उनकी बिक्री और वृद्धि में बढ़ोतरी हो रही होती है और संभव है कि यह उनके शेयर की कीमतों में परिलक्षित न हो रहा हो। ऐसे कई कारण हैं, जिसकी वजह से किसी कंपनी का स्टॉक अपने वास्तविक मूल्य से कम मूल्य पर कारोबार कर रहा होता है। भारत में अंडरवैल्यूड शेयरों का पता लगाने के लिए कुछ प्रमुख इंडिकेटर को जानने के लिए लाइव हिंदुस्तान ने ग्रो(GROWW) के सीईओ और को-फाउंडर हर्ष जैन से बात की। आइए ऐसे इंडिकेटर के बाजरे में जानते हैं, जिनसे आप ऐसे स्टॉक्स का चुनाव कर सकते हैं-  

प्राइस टु अर्निंग्‍स रेशियो या पीई अनुपात
पीई अनुपात 2022 में भारत में अंडरवैल्यूड शेयरों की पहचान करने के लिए मानकों में से एक है। पीई अनुपात स्टॉक के मौजूदा बाजार मूल्य की तुलना प्रति शेयर आय के साथ करता है। आमतौर पर, अंडरवैल्यूड शेयरों का पीई अनुपात कम होगा। याद रखें कि मानक पीई अनुपात हर उद्योग में अलग-अलग होता है। अंडरवैल्यूड शेयरों की पहचान के मामले में एक आईटी कंपनी के पीई की तुलना एक विनिर्माण कंपनी के पीई अनुपात से करना भ्रामक होगा।

खबरों का प्रभाव
अच्छी और बुरी दोनों खबरें कंपनी के प्रति जनता की धारणा बदलते हुए शेयर बाजार को प्रभावित करती हैं। कभी-कभी, बुरी खबरें छोटी अवधि के लिए स्टॉक को कम आंकने का कारण बन सकती हैं, भले ही उनके वित्तीय फंडामेंटल मजबूत हों।