उदयपुर।
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद पत्नी निर्दोष बनकर घर पर ही रही ताकि किसी को शक नहीं हो। खुद पति की मौत की खबर पुलिस और घरवालों को दी। अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। रिश्तेदार आए और चले गए। पति के भाई और पिता ने एक शख्स को उसके घर से निकलते हुए देखा था। शक हुआ तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में हत्या के राज का पर्दाफाश हो गया। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना बांसवाड़ा जिले में चिड़ियावास में बड़लिया गामड़ी इलाके की है।