Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
मनरेगा मजदूरों की मांग, सवा सौ दिन मिले काम
by seemasandesh
जिला परिषद कार्यालय पर किया प्रदर्शन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सवा सौ दिन काम देने व 255 रुपए मजदूरी के भुगतान सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार को जिला परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले मजदूरों ने जिला परिषद कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान हुई सभा में माकपा जिला सचिव रघुवीर वर्मा ने कहा कि मनरेगा मजदूर व मेट अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन बार-बार अवगत करवाने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। यही कारण है कि मनरेगा की तय 255 रुपए की जगह 180 से 200 रुपए मजदूरी मिल रही है। यानि प्रत्येक वर्ष 5 से 6 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है। यही हालात कार्यस्थल का है। सरकार की घोषणा है कि कार्य स्थल पर मजदूर को पानी, छांव, दवाई व बच्चों के लिए पालना आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं। टास्क पूरा होने के बाद भी इस गर्मी में खुले आकाश में मजदूरों को रूकना पड़ता है, जबकि मनरेगा एक्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि काम पूरा होने के बाद वह मुखिया के हस्ताक्षर के बाद घर जा सकता है, लेकिन इस नियम की भी धज्जियां अधिकारी उड़ा रहे हैं। शाम चार बजे तक मजदूरों को बैठाया जा रहा है। मनरेगा कार्य की मेट अधूरी है, लेकिन उसकी अनदेखी लगातार जारी है। न तो राज्य सरकार संविदा कर्मी घोषित कर रही है और कार्य करने के पश्चात भी अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा। सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा की आॅनलाइन साइट बनाई हुई है। साइट बंद होने के कारण बड़ी संख्या में मजदूर, आम आदमी गेहूं से वंचित है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा की साइट शुरू करने, मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं को 100 दिन की जगह 50 दिन कार्य करने पर मोबाइल फोन योजना का लाभ देने, मनरेगा कार्यस्थल पर छांव, पानी, पालना, दवाई आदि की व्यवस्था करने, 25 दिन कार्य करने वाले मजदूरों को बकाया मजदूरी का भुगतान करने, मनरेगा मेटों को संविदा कर्मी घोषित करने व अनुभव प्रमाण-पत्र देने, भूमिहीनों को जमीन देने, वंचित जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, मनरेगा मजदूरों को दूसरी हाजरी लगाने के बाद छुट्टी देने व कार्य पूरा होने के बाद छुट्टी सुनिश्चित करने, नए जॉब कार्ड बनाने की मांग की। इस मौके पर सरपंच बलदेव सिंह, चन्द्रकला वर्मा, शेरसिंह शाक्य, बहादुर सिंह चौहान, मेवाराम कालवा, प्रहलाद आदि मौजूद थे।