भोपाल
मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले सप्ताह में केस करीब दोगुने हो गए हैं। इनमें 75% से ज्यादा केस सिर्फ इंदौर और भोपाल में हैं। ये आंकड़े कोरोना को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पेश किए।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 7 दिनों में प्रदेश में रोजाना औसतन 34 से ज्यादा केस मिल रहे हैं। इसके पहले के सप्ताह में हर दिन औसतन 20 केस मिल रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि 24 घंटे में जो नए केस सामने आए हैं उनमें से 77 फुली वैक्सीनेटेड थे।