राजकीय कॉलेज में कैम्पस एम्बेसडर सेमीनार यूथ फेस्टिवल का आयोजन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2022 के अन्तर्गत आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत गुरुवार को टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निर्वाचन विभाग की ओर से कैम्पस एम्बेसडर सेमीनार एवं यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नरेन्द्रसिंह भाम्भू ने की। सेमीनार में छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प व उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।