Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मटका चौक पर दुकान में लगी आग:​​​​​​​अल सुबह पड़ौसियों ने धुआं उठते देखा, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

श्रीगंगानगर. शहर के मटका चौक स्थित एक दुकान पर रविवार अल सुबह आग लग गई। यह दुकान मटका चौक के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल के बाहर शेड लगाकर बनाई हुंई है। इस दुकान में मटके और कुछ अन्य सामान बेचा जाता है। आग लगने से दुकान में रखा फर्नीचर जल गया। शुरुआती तौर पर दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

दुकान में आग लगने के बाद सामान संभालता दुकान मालिक।

दुकान में आग लगने के बाद सामान संभालता दुकान मालिक।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दुकान मालिक अनिल कुमार ने बताया कि वह शनिवार रात दुकान बंद करके घर गया था। अल सुबह करीब चार बजे के आसपास अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई। आग बढ़ते-बढ़ते दुकान में रखे काउंटर और लकड़ी के अन्य समान तक पहुंच गई। दुकान के आगे से गुजर रहे लोगों ने जब दुकान से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

फायर ब्रिगेड ने दी दुकान मालिक को जानकारी

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया तथा आग लगने की जानकारी दुकान मालिक अनिल कुमार को दी। अनिल ने मौके पर पहुंचकर दुकान में रखा सामान संभाला। दुकान में रखा काउंटर और लकड़ी का कुछ अन्य सामान जल चुका था। मिट्‌टी के बर्तन टूटने फूटने से काफी नुकसान हुआ।