Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मंदिर की छत पर शराब पार्टी कर रहे हिंदू संगठन के नेता, लोगों ने पीटा

उदयपुर

उदयपुर शहर के प्रसिद्ध जलबुर्ज इलाके में मंदिर परिसर की छत पर शराब पार्टी करने वाले हिंदू संगठन के नेताओं की कुछ युवाओं ने पिटाई कर दी। मोबाइल पर तस्वीरें खींचते और वीडियो बनाते हुए देखकर इन नेताओं ने शराब की बोतलें फेंक दी। मामला रविवार रात को घंटाघर थाना क्षेत्र का है।

वीडियो में शराब पार्टी करने वालों में जगदीश मंदिर की धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना भी शामिल थे। मोबाइल पर तस्वीरें खींचते देख घबराकर भागने लगे और बोतलों को नीचें फेंक दी। नशे में धुत्त मकवाना कई बार इन युवाओं पर धोंस भी जमाते हुए दिखाई दिए। गुस्साए युवाओं ने मकवाना और उनके साथ बैठे दो अन्य लोगों के साथ मारपीट की। बताया गया है कि मंदिर में रविवार शाम को परसादी का आयोजन था।

भोजन परसादी के बाद धर्मोत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश मकवाना के साथ दर्जन भर युवा छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। इस पर जितेशराज दहिया और उसके आधा दर्जन साथी मंदिर की छत पर गए और वीडियो बनाने लगे। इस पर हड़बड़ाहट में मकवाना ने तुरंत शराब की बोतल को नीचे फेंक दिया। मकवाना ने वीडियो बना रहे एक युवक पर झपट्टा मारा और फोन नीचे गिरा दिया। युवकों को देख लेने की धमकी भी दी। ये युवक डरे नहीं और उन्होंने दिनेश मकवाना, लाला वैष्णव और धक्का मुक्की कर रहे 2 अन्य लोगों को पकड़ लिया।