Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मंत्री पुत्र को गिरफ्तार करने जयपुर आई दिल्ली पुलिस:मंत्री महेश जोशी के घर तलाशी, रेप का आरोपी बेटा नहीं मिला तो नोटिस चिपकाया

जयपुर

राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस शनिवार देर रात जयपुर पहुंची। रोहित पर युवती से कई बार रेप का आरोप है। पुलिस टीम ने महेश जोशी के घर पर तलाशी ली, लेकिन रोहित वहां नहीं मिला।। यहां नौकर और मंत्री की बहू मिली। इधर, मंत्री महेश जोशी ने कहा कि पुलिस मुझसे संपर्क करेगी, तो मैं पूछताछ में सहयोग करूंगा।

मंत्री के घर की तलाशी से पहले दिल्ली पुलिस ने जयपुर पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद जयपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित महेश जोशी के निजी आवास पर रविवार सुबह करीब 4 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला। अब टीम जांच के लिए सवाई माधोपुर रवाना हो गई है। सवाई माधोपुर में उस मकान के कमरे की जांच होगी, जहां पहली बार रोहित ने युवती के साथ रेप कर वीडियो बनाया था।

18 मई को थाने में पेश होने का नोटिस
दिल्ली पुलिस ने बताया कि रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में जयपुर की युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने रोहित से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन बंद है। रोहित के नहीं मिलने पर मंत्री के निजी आवास पर नोटिस चस्पा किया गया। नोटिस में रोहित को 18 मई दोपहर 1 बजे से पहले थाने में पेश होने के लिए कहा गया है।