वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म भेड़िया का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। 25 नवम्बर 2022 में रिलीज होने वाली इस फिल्म का पोस्टर हूबहू साल 2018 की थ्रिलर फिल्म रेड-रम से से मिलता है। पोस्टर सामने आते ही लोग मेकर्स पर पोस्टर चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी बड़ी फिल्म ने पोस्टर चोरी किया है-
राधे श्याम- पोर्तुगल ब्लॉगर्स का पोस्टर
पैन इंडिया की फिल्म राधे-श्याम का पोस्टर कुछ दिनों पहले काफी सुर्खियों में था। इसका कारण था फिल्म के पोस्टर का पोर्तुगल के ट्रेवर ब्लोगर्स रकील और मोगल के पोस्टर से मिलना। फिल्म के पोस्टर में प्रभास और पूजा हेगड़े ब्लॉगर्स का पोज कॉपी करते दिखे थे।