Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘भेड़िया’ का टीजर करता है एक्साइटिड, वरुण धवन बोले-‘बनेगा इंसान उसका नाश्ता’

मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के फैन्स इन दिनों काफी खुश हैं। हाल ही में जहां वरुण धवन को अमेजन प्राइम वीडियो का बे (BAE- Before Anyone Else) बनाया गया तो वहीं अब भेड़िया (Bhediya) का ट्रेलर अनाउंसमेंट टीजर रिलीज हो गया है। एक छोटे से टीजर के साथ भेड़िया के ट्रेलर डेट का ऐलान किया गया है। वरुण धवन (Varun Dhawan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) स्टारर भेड़िया, 25 नंवबर 2022 को रिलीज होगी।
कैसा है टीजर
जियो स्टूडियोज की ओर से भेड़िया का टीजर रिलीज हुआ है, जिस में बताया गया है कि 19 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। आज रिलीज किए गए टीजर में भेड़िया के साथ ही कुछ वीएफएक्स और जोरदार बैकग्राउंड रैप सुनने को मिलता है। वहीं ये भी दिखाया गया है कि भेड़िया कैसे इस कहानी का हीरो है। हालांकि इस टीजर में वरुण धवन या कृति सेनन नहीं नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये टीजर वायरल होना शुरू हो गया है।