Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में से 15 किग्रा हेरोइन बरामद, एक व्यक्ति गिरफ़्तार

फाजिल्का (वार्ता). पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल (एस.एस.ओ.सी.) फाजिल्का ने नशा तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए शनिवारको एक तस्कर को 15 किलोग्राम हेरोइन (10 पैकेट), जो भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में छिपाकर रखी हुई थी, समेत गिरफ़्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान प्रीतम सिंह निवासी गाँव मोहार जमशेर, जिला फाजिल्का के तौर पर हुई है। हेरोइन बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उसका सोनालिका ट्रैक्टर और ट्रॉली भी जब्त कर ली है। एस.एस.ओ.सी. फाजिल्का द्वारा पिछले 45 दिनों में की गई यह पाँचवी बड़ी हेरोइन की बरामदगी है, जिसके साथ अब तक की कुल रिकवरी 145 किलोग्राम हो गई है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एसएसओसी फाजिल्का ने गाँव ढानी खरास वाली के क्षेत्र में सरहद पार से नशीले पदार्थों की तस्करी वाले नेटवर्क के खिलाफ एक विशेष गुप्त आॅपरेशन चलाकर नशा तस्कर प्रीतम सिंह को गिरफ़्तार किया है, जो भूसे से भरी ट्रॉली में छिपाकर रखी गई हेरोइन की खेप पहुँचाने जा रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार नशा तस्कर अपनी पत्नी कौशल्या बाई और जमाई गुरमीत सिंह जो गाँव ढानी खरास वाली, फाजिल्का का रहने वाला है, के साथ जा रहा था। नशा तस्कर की पत्नी और जमाई मौके से भागने में कामयाब हो गए।
श्री यादव ने नदी के रास्ते तस्करी होने की आशंका जताते हुए कहा कि यह परिवार सरहदी गाँव मोहार जमशेर के उन कुछ परिवारों में से थे, जिन्होंने जिला प्रशासन द्वारा और पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षित स्थानों पर जाने सम्बन्धी बार-बार आग्रह करने के बावजूद अपने बाढ़ प्रभावित स्थानों पर ही रहे।
एआईजी एसएसओसी फाजिल्का लखबीर सिंह ने बताया कि वह मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रहे हैं और अन्य बरामदगी होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि हमने भगोड़े मुलजिम कौशल्या बाई और गुरमीत सिंह के विरुद्ध भी केस दर्ज किया है, और पुलिस टीमें उनको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।